इस दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक ने कैसी पंजाबी फिल्म सिंह इज़ ब्लिंग बनायी होगी यह तो २ अक्टूबर को ही पता चलेगा जब यह रिलीज़ होगी, लेकिन अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत ही खुश हैं प्रभुदेवा, क्योंकि अक्षय के साथ उनकी पिछली फिल्म राऊडी राठौर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
बहुत ही कम बात करने वाले प्रभू को गुस्सा भी आता है क्या ? इसके जवाब में अभिनेत्री लारा दत्ता ने बताया कि ," हाँ प्रभुदेवा गुस्सा भी करते हैं जब हम सेट पर ज्यादा मस्ती करते हैं क्योंकि प्रभू सर को सेट पर ज्यादा शैतानी करना पसंद नही है हाँ थोड़ी मस्ती की परमिशन वो देते हैं। "
प्रभुदेवा एक डांसर , अभिनेता और फिल्म निर्देशक हैं उनसे पूछने पर कि जब वो कोरियोग्राफी करते हैं फिल्मों में, तो कोई ऐसा अभिनेता या अभिनेत्री उन्हें मिला जो कि बिलकुल बेवकूफ हो और डांस कभी सीख नही सका हो ? उन्होंने बहुत ही शालीनता के साथ कहा कि," नही, मेरा काम है सभी को डांस सिखाना जिसे नही आता वही तो सीखता है।
No comments:
Post a Comment