Wednesday, 30 September 2015

थोड़ी सी पागल सी थोड़ी सी चटपटी सी लड़की का किरदार है मेरा --- लारा दत्ता


Displaying maxresdefault.jpg
  सन २०१३ के बाद अभिनेत्री लारा दत्ता की फिल्म  रही है सिंह इज़  ब्लिंग  इस हास्य फिल्म में लारा बहुत ही खास किरदार में हैं।  निर्देशक प्रभुदेवा की इसफिल्म में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन मुख्य किरदार में हैं।  माँ बनने के बाद लारा की यह फिल्म पहली फिल्म है तो लारा बहुत ही उत्साहित हैं अपनी इसफिल्म को लेकर।   अक्टूबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म के बारें में उन्होंने विस्तार से बात की। पेश हैं कुछ अंश ----

काफी दिनों के बाद आपकी कोई फिल्म  रही है कैसा  लग रहा है ?
बहुत अच्छावैसे मैं आपको बता दूँ मैं कहीं गयी नही थी बस मैंने थोड़ा ब्रेक लिया था क्योंकि मेरी बेटी बहुत छोटी थी अब वो स्कूल जाने लगी है तो मैने भीअपना काम करना शुरू कर दिया है। 
प्रभुदेवा के साथ सिंह इज़ ब्लिंग  आपकी पहली फिल्म है तो कैसा रहा इनके साथ काम करना ?
वैसे तो मैंने कई हास्य फिल्मों में काम किया है लेकिन प्रभू के काम करने का तरीका बिलकुल ही अलग है जहाँ दूसरे निर्देशक अजीब - अजीब से चेहरेबनवाकर दर्शकों को हँसाने कोशिश करते हैं वहीँ प्रभू संवाद और वातावरण से दर्शकों को हँसाते हैं। शुरू में तो मुझे लग रहा था  कि मैं कैसे इनके साथ कामकरूँगी लेकिन काम करते हुए मुझे बहुत ही मज़ा आया और मुझे देख कर दर्शकों को भी मज़ा आयेगा ऐसा मुझे लगता है।  एमी
और अक्षय दोनों के साथ काम करना कैसा रहा ?
एमी बिलकुल नयी है अभी उसकी एक फिल्म ही हिंदी में आयी है उसको देखकर अपना समय याद आता है जब मैं भी नई थी इंडस्ट्री में।  अच्छा लगा एमी केसाथ।  अक्षय और मैंने तो कई फिल्में साथ में की हैअक्षय के साथ तो हमेशा ही अच्छा रहता काम करना।  
आपने  किरदार के बारें में बताइये ?
अभी तक फिल्मों में मैंने जितने भी किरदार किये हैं वो सभी ग्लैमरस थे लेकिन फिल्म सिंह इज़ ब्लिंग का मेरा यह किरदार बिलकुल भी ग्लैमरस नही है। 
 फिर आपने क्यों किया ऐसा किरदार ?
क्योंकि मुझे साल हो गये मुझे फिल्मों में ग्लैमरस गुड़िया किरदार करते करते और अब मैं कुछ नया करना चाहती थी। 
अब आप किस तरह का किरदार करना चाहती हैं ? 
जैसा मैंने फिल्म  "चलो दिल्ली " में किया था। 
सुनने में आया था "चलो दिल्लीका  सीक्वेल बन रहा है  क्या हुआ उसका ?
हाँ 'चलो दिल्लीके बाद हम "चलो चाइना " बनाने वाले थे  लेकिन अभी फिलहाल कुछ देरी है उसे बनने में। 
अभी आपकी कौन कौन सी फिल्में आने वाली हैं ?
अभी तो पहले यही है "सिंह इज़ ब्लिंग " इसके बाद फितूर और अज़हर है। 

Monday, 28 September 2015

जिसकी जो मर्जी वो खाये पाबन्दी सही नही है ---- अक्षय कुमार


अक्षय कुमार को दर्शक खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जानते हैं. अक्षय ने  १९९२ में "खिलाड़ी"  नाम की फिल्म की थी यह फिल्म क्या सफल हुई इसी सीरिज की उन्होंने एक के बाद कई फिल्में कर डाली।  जैसे सबसे बड़ा खिलाड़ी , खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मिस्टर एन मिसेज खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी , खिलाड़ी ४२० आदि।  इसी तरह उनकी फिल्म "सिंह इज़  किंग" ( २००८ )  क्या सफल हुई अब आप उन्हें फिर पगड़ी बांधे हुए सरदार की भूमिका में देख सकते हैं फिल्म "सिंह  इज़ ब्लिंग " में। प्रभुदेवा की यह फिल्म २ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है।  अक्षय ने इस फिल्म से जुड़े कुछ अनुभवों को हमारे साथ बाँटा।  आपके लिए पेश हैं ---- अक्षय के संक्षिप्त ज़वाब
फिल्म का नाम "सिंह इज़ किंग पार्ट २" क्यों नही रखा  
क्योंकि यह फिल्म सिंह इज़ किंग का सीक्वेल नही है। दोनों फिल्मों में एक ही समानता है वो यह कि दोनों ही फिल्मों में पगड़ी बाँधी हुई है.
कहानी क्या है
मैं रफ़्तार सिंह का किरदार अभिनीत कर रहा हूँ जो कि पंजाब का रहने वाला है बहुत ही सीधा सादा सा है उसे हिंदी के अलावा कोई भाषा आती नहीं एमी से मिलता है दोनों को आपस में प्यार हो जाता है जबकि एमी को अंग्रेजी के अलावा कोई दूसरी भाषा नही आती. ऐसे में लारा दोनों के बीच बातचीत का माध्यम बनती है और फिर बहुत कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर दर्शक हँस -हँस लोट पोट हो जायेगें।
एक्शन भी होगा फिल्म में ?
 हास्य के साथ एक्शन भी है मैंने तो एक्शन किया ही है साथ में एमी ने भी फिल्म में काफी एक्शन किया है, मुझे अच्छा लगा एमी का एक्शन करना।
आप फिल्म "वेलकम बैक"  में नहीं थे लेकिन दर्शकों ने आपको मिस किया जब उन्होंने फिल्म देखी ?
दर्शकों का बहुत - बहुत शुक्रिया। 

आप भी किसानों की मदद कर रहे हैं बताइये कुछ इस बारें में ?

क्या बताना इस बारें में।  नेकी कर और दरिया में डाल मैं इस बात पर यकीन करता हूँ।
टिवंकल की किताब " मिसेज फनीबोन्स" के बारें में बताइये कैसा रेस्पॉन्स मिला रहा है ?
मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है यह कहते हुए कि एक महीने बाद भी यह किताब नंबर वन पर बनी हुई है।
अभी "मीट बैन" पर बहुत चर्चा हो रही  है हमारे देश में , आप क्या सोचते हैं इस बारें में ?
जिसका जो मन करे उसे वो खाने दो, जिसे नही खाना वो न खाये लेकिन पाबन्दी लगाना सही नही है.
इस फिल्म के बाद किन फिल्मों में आप काम कर रहे हैं ?

राजा मेनन की एयरलिफ्ट और एक है हाउसफुल - ३ 

एक शाम ग़ज़ल गायक जेज़िम शर्मा के नाम


 ऐसे समय में जब आज का युवा सिर्फ और सिर्फ रैप और कानो को चुभने वाले गीत -- संगीत की ओर आकर्षित है असलीम्यूजिक और जैजिम शर्मा सुकून भरी ग़ज़लों और नज़्मों का एलबम प्यार बेपनाह लेकर आयें हैं। जैजिम ने तो ग़ज़लों केअपने इस  एलबम प्यार बेपनाह  को रिलीज़ करने का जोखिम उठाया ही साथ में उनका साथ निभाने और उत्साह बढ़ाने केलिए गीत - संगीत की दुनियाँ की कई हस्तियाँ भी आगे आयी।  जिनमें डॉ अमिता परसुराम "मीता" भजन गायक अनूपजलोटा ग़ज़ल गायक राजकुमार रिज़वी  इन्द्राणी रिज़वी  मिताली सिंह जावेद अली हर्षदीप कौर  महालक्ष्मी अय्यर  बृज भूषणकाबरा जॉली मुखर्जी  अभिनेता राहुल वोहरा साउंड इंजिनियर के जे सिंह  सौम्या राव  स्मृति मिनोचा  शीतल खेर , वॉयलिनवादक दीपक पण्डित  आदि भी उपस्थित थे। 

 
सबसे पहले सारेगामापा फेम गायक जैजिम शर्मा  का एलबम प्यार बेपनाह रिलीज़ हुआ उसके बाद जैजिम ने एक के बाद एककई ग़ज़लों को गाकर शाम को और भी खुशनुमा बना दिया। तीन महीने में जैजिम की यह दूसरी एलबम है।