सन २०१३ के बाद अभिनेत्री लारा दत्ता की फिल्म आ रही है सिंह इज़ ब्लिंग इस हास्य फिल्म में लारा बहुत ही खास किरदार में हैं। निर्देशक प्रभुदेवा की इसफिल्म में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन मुख्य किरदार में हैं। माँ बनने के बाद लारा की यह फिल्म पहली फिल्म है तो लारा बहुत ही उत्साहित हैं अपनी इसफिल्म को लेकर। २ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म के बारें में उन्होंने विस्तार से बात की। पेश हैं कुछ अंश ----
काफी दिनों के बाद आपकी कोई फिल्म आ रही है कैसा लग रहा है ?
बहुत अच्छा, वैसे मैं आपको बता दूँ मैं कहीं गयी नही थी बस मैंने थोड़ा ब्रेक लिया था क्योंकि मेरी बेटी बहुत छोटी थी अब वो स्कूल जाने लगी है तो मैने भीअपना काम करना शुरू कर दिया है।
प्रभुदेवा के साथ सिंह इज़ ब्लिंग आपकी पहली फिल्म है तो कैसा रहा इनके साथ काम करना ?
वैसे तो मैंने कई हास्य फिल्मों में काम किया है लेकिन प्रभू के काम करने का तरीका बिलकुल ही अलग है जहाँ दूसरे निर्देशक अजीब - अजीब से चेहरेबनवाकर दर्शकों को हँसाने कोशिश करते हैं वहीँ प्रभू संवाद और वातावरण से दर्शकों को हँसाते हैं। शुरू में तो मुझे लग रहा था कि मैं कैसे इनके साथ कामकरूँगी लेकिन काम करते हुए मुझे बहुत ही मज़ा आया और मुझे देख कर दर्शकों को भी मज़ा आयेगा ऐसा मुझे लगता है। एमी
और अक्षय दोनों के साथ काम करना कैसा रहा ?
एमी बिलकुल नयी है अभी उसकी एक फिल्म ही हिंदी में आयी है उसको देखकर अपना समय याद आता है जब मैं भी नई थी इंडस्ट्री में। अच्छा लगा एमी केसाथ। अक्षय और मैंने तो कई फिल्में साथ में की है. अक्षय के साथ तो हमेशा ही अच्छा रहता काम करना।
आपने किरदार के बारें में बताइये ?
अभी तक फिल्मों में मैंने जितने भी किरदार किये हैं वो सभी ग्लैमरस थे लेकिन फिल्म सिंह इज़ ब्लिंग का मेरा यह किरदार बिलकुल भी ग्लैमरस नही है।
फिर आपने क्यों किया ऐसा किरदार ?
क्योंकि मुझे साल हो गये मुझे फिल्मों में ग्लैमरस गुड़िया किरदार करते करते और अब मैं कुछ नया करना चाहती थी।
अब आप किस तरह का किरदार करना चाहती हैं ?
जैसा मैंने फिल्म "चलो दिल्ली " में किया था।
सुनने में आया था "चलो दिल्ली" का सीक्वेल बन रहा है क्या हुआ उसका ?
हाँ 'चलो दिल्ली' के बाद हम "चलो चाइना " बनाने वाले थे लेकिन अभी फिलहाल कुछ देरी है उसे बनने में।
अभी आपकी कौन कौन सी फिल्में आने वाली हैं ?
अभी तो पहले यही है "सिंह इज़ ब्लिंग " इसके बाद फितूर और अज़हर है।