रणदीप जब ९ क्लास में पढ़ते थे। उस दौरान उन्होंने फिल्म "द गुड द बेड एंड द अग्ली " देखी और हीरो क्लिंट ईस्टवुड को घोड़े पर देख कर #पोलो के दीवाने हो गये. अभी उनके पास ६ घोड़े हैं और उनकी खुद की एक टीम हैं इस खेल पोलो में उन्होंने कई अवार्ड भी जीते हैं। रणदीप पोलो के लिये ग्राउंड भी बनवाना चाहते हैं। चार्ल्स शोभराज की तरह खुद को सेक्सी कहने वाले रणदीप का कहना है कि निर्देशक प्रबाल रमन ने बहुत मेहनत की है फिल्म "मैं और चार्ल्स" के लिए. कब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और खत्म हुई पता ही नहीं चला क्योंकि प्रबाल ऐसे निर्देशक जिनके साथ काम करने में मज़ा आता है.
No comments:
Post a Comment